जापान में भूकंप के तगड़े झटके, वीडियो वायरल

Wednesday, Jun 19, 2019 - 09:40 AM (IST)

टोक्योः जापान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में मंगलवार को 6.7 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए । भूकंप की तीव्रता के बाद अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी की लेकिन अढाई घंटे के बाद उसे वापस ले लिया गया। भूकंप के कारण हजारों घरों में बिजली चली गई और बुलेट ट्रेन की सेवाएं रोक दी गई।भूकंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जापान की मौसम एजेंसी ने बताया कि भूकंप यामगता से लगभग 50 किलोमीटर दूर सकाता शहर के दक्षिण पश्चिम में आया। एजेंसी ने यामगता के तट पर एक मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका जाहिर की। भूकंप में घायलों और नुकसान का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में एक आपात प्रतिक्रिया टीम का गठन किया गया है।  भूकंप से लोगों के गंभीर रूप से घायल होने या क्षति की कोई खबर नहीं है।

Tanuja

Advertising