ताइवान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, यातायात और विद्युत आपूर्ति बाधित

Thursday, Aug 08, 2019 - 09:36 AM (IST)

ताइपे: ताइवान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आने से यातायात और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे' के अनुसार अंतरराष्ट्रीय समयानुसार बुधवार रात नौ बजकर 28 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था।

 

ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.0 थी। प्राधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप के कारण यातायात बाधित हो गया और ताइपे में 1300 से अधिक मकानों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। 

Tanuja

Advertising