दक्षिणी ईरान में 5.5 तीव्रता का भूकंप, बहरीन में भी लगे झटके

Thursday, Apr 19, 2018 - 04:17 PM (IST)

तेहरानः  दक्षिणी ईरान में एक परमाणु संयंत्र के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके को बहरीन और पारस की खाड़ी के आस पास के क्षेत्रों में महसूस किया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग ने कहा है कि  भूकंप का झटका बशेहर के पूर्व में 100 किलोमीटर की दूरी पर अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह छह बजकर 34 मिनट पर आया। ईरान के सरकारी चैनल ने अधिकारियों के हवाले से भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई। बहरीन में, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि उन्हें भूकंप महसूस हुआ तथा ऊंची इमारतों से लोगों को बाहर निकाला गया है।

Tanuja

Advertising