खान-पान की गलत आदतों के कारण नौजवान नहीं जी पाएंगे Grand Parents जैसी उम्र

Wednesday, Oct 07, 2015 - 11:31 AM (IST)

लंदन :वैश्विक विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि यूरोप के नौजवानों ने अपनी खान-पान की आदतें नहीं बदलीं तो वे अपने दादा-दादी की तरह लंबी जिंदगी नहीं जी पाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि यूरोप के शराब पीने और धूम्रपान की दर पूरे विश्व में अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यूरोप की आधे से ज्यादा आबादी मोटापे की शिकार है जिसे दिल के रोगों और कैंसर जैसी बीमारियां होने का खतरा है। संगठन के अनुसार यूरोप में हालांकि मधुमेह, कैंसर व दिल की बीमारियां कम हो रही हैं लेकिन शराब व स्मोकिंग का चलन लोगों में लगातार बढ़ रहा है जिससे इन नशों से पैदा हो रही बीमारियों से लोगों की उम्र घट रही है।

Advertising