दुबई के कारोबारी भाइयों ने किया पुलवामा के शहीदों के लिए एक करोड़ की मदद का ऐलान

Wednesday, Feb 20, 2019 - 06:24 PM (IST)

दुबई: दुबई में भारतीय मूल के दो उद्यमी भाइयों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। एक बयान के मुताबिक, दुबई स्थित रियल स्टेट कंपनी जेमिनी ग्रुप के सुधाकर राव और प्रभाकर राव ने भारत सरकार के जरिए शहीद जवानों के परिवार वालों को 500,000 एईडी (दिरहम) देने की घोषणा की है। 

दूत ने किया उद्यमी भाइयों की पहल का स्वागत
बंधुओं ने कहा कि वे अपने संगठन के आर्थिक संसाधनों के एक हिस्से को शहीदों के परिवार वालों की भलाई के लिए सर्मिपत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह घटना तब हुई जब हम यूएई में सहनशीलता, शांति और भाईचारे को बढ़ावा दे रहे हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘सहनशीलता के इस साल में, आइए हम दुनियाभर में शांति और भाईचारे की प्रार्थना करें और शांति को बढ़ावा देने में मदद करें ताकि किसी सैनिक पर हमला नहीं हो और किसी भी बच्चे के सिर से पिता का साया नहीं उठे।’’  भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने उद्यमी भाइयों की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल हमें सुरक्षित और महफूज रखते हैं और यह हमारा कर्तव्य है कि हम हर संभव तरीके से उनकी मदद करें।’’ 

Anil dev

Advertising