ISIS प्रचार मामले में फिलिपींस के नागरिक को 10 साल की सजा

Thursday, Jul 25, 2019 - 03:03 PM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी की स्थानीय अदालत ने फिलीपींस के नागरिक को सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का प्रचार करने के मामले में दस साल की कैद की सजा सुनायी है। अमीरात मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। नेशनल न्यूज आउटलट की रिपोटर् के अनुसार फिलीपींस के नागरिक पहचान हसन डी ए ए (30) के रूप में हुई है।

वह घरेलू सहायक का काम करता है और उसे आतंकवाद समूह में शामिल होने का दोषी पाया गया। आतंकवाद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उसने सात सोशल मीडिया एकाउंट जिनमें पांच फेसबुक और दो ओर ट्विटर तथा टेलीग्राम मैंसेंजर बनाये हैं।

उसने लोगों से इस्लामिक स्टेट समूह की आर्थिक रूप से सहायता करने को कहा। अदालत ने आरोपी हसन को दोषी करार देते हुए दस साल की सजा सुनायी और पांच लाख 45 हजार डालर को जुर्माना लगाया और सजा समाप्त होने के बाद उसे स्वदेश भेजने का आदेश दिया।

 

Tanuja

Advertising