चीनी हवाईअड्डे के पास दिखा ड्रोन, जांच के आदेश

Monday, Feb 06, 2017 - 12:11 PM (IST)

बीजिंग: दक्षिण पश्चिम चीन के यून्नान प्रांत में एक हवाईअड्डे के पास ड्रोन दिखाई देने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रांतीय राजधानी में बने कुनमिंग चांगशुई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि पिछले दो दिनों में हवाई अड्डे के पास ड्रोन की उड़ान के चार से पांच मामले आ चुके हैं।एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ये नियम हैं कि रनवे के आसपास के 1028 वर्ग किलोमीटर के दायरे में पतंगबाजी,ग्लाइडर और पैराशूट्स की इजाजत नहीं है।’’उन्होंने कहा,‘‘इस नियम का उल्लंघन करने वाले पर एक लाख युआन(14,600 अमरीकी डालर)का जुर्माना लग सकता है।’’ 

Advertising