ड्रोन हमले से अमरीका-पाक संबंधों में पैदा हो सकती है कड़वाहट

Wednesday, May 25, 2016 - 06:41 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान की सरजमीं पर अफगान तालिबान के सरगना मुल्ला मंसूर पर अमरीकी ड्रोन हमला द्विपक्षीय संबंधों के लिए नुकसानदेह है । शरीफ ने अमरीकी राजदूत डेेविड हेल से मुलाकात में यह बात कही । सेना के अनुसार अमरीकी राजदूत रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय गए थे। दोनों की मुलाकात में बलूचिस्तान में 22 मई को किए गए ड्रोन हमले के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा हुई ।

यह पहला मौका है कि जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इस मुद्दे पर बात की है । पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कल तालिबान सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की पुष्टि करने से इंकार किया था, हालांकि यह कहा था कि ड्रोन हमले में मारे गए व्यक्ति की पहचान की पुष्टि के लिए डी.एन.ए जांच की जरूरत है । खान ने ड्रोन हमले को पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया था।  

Advertising