ब्रिटेन में चालक को जमानत मिली, दुर्घटना में मारे गए थे 8 भारतीय

Monday, Sep 11, 2017 - 09:43 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत ने उस ट्रक चालक को सोमवार को सशर्त जमानत प्रदान कर दी जिस पर आरोप था कि पिछले महीने उसके खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के चलते हुई सड़क दुर्घटना में आठ भारतीयों की मौत हो गई थी। उक्त सड़क दुर्घटना कई दशकों में भीषणतम सड़क दुर्घटना थी। 
खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर व्यक्तियों की मौत और गंभीर चोट पहुंचाने का आरोपी डेविड वागस्टाफ सोमवार को मिल्टन कीन्स मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश हुआ। उसे इस शर्त पर जमानत प्रदान कर दी गई कि वह अनुमति के बिना ब्रिटेन छोड़कर नहीं जाएगा। 53 वर्षीय डेविड अब रिजार्ड मैसिराक (31) के साथ पेश होगा जिसे 26 सितम्बर को एलिसबरी क्राउन अदालत में पेश होने के लिए हिरासत में भेजा गया था। 

पोलैंड के नागरिक मैसिराक पर भी खतरनाक एवं लापरवाही से वाहन चलाकर व्यक्तियों की मौत का कारण बनने, सीमा से अधिक मात्रा में शराब पीने तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर लोगों को गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप है। 26 अगस्त को तड़के न्यूपोर्ट पैगनेल के पास एम1 मोटरवे पर हुई इस भीषण दुर्घटना में आठ भारतीयों की मौत हो गई थी।  
 

Advertising