अमेरिकी शेयर बाजार में भूचाल , डाउ जोंस 400 अंक गिरा

Thursday, Dec 06, 2018 - 08:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कनाडा में हुवावे कंपनी की मुख्य फाइनेसियल अधिकारी (सीएफओ) मेंग वानझू की गिरफ्तारी की खबर के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भूचाल आ गया है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में 400 अंकों की गिरावट देखी गई। वहीं भारत में भी इसका असर देखा गया। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को 500 अंकों से भी ज्यादा गिरा, तो निफ्टी 180 अंक नीचे लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ने के कारण भारतीय बाजार में भी इसका असर देखा जा रहा है। वहीं अमेरिका और चीन के बीट जारी ट्रेड के चलते भी भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी रही।

भारतीय शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के पिछे वैश्विक बाजारों के खराब संकेत रहे। कनाडा में चीन की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हुवावे टेक्नोलॉजीज की सीएफओ की गिरफ्तारी और ओपेक देशों की बैठक से पहले निवेशक में घबराहट बढ़ गई। ओपेक देशों में क्रूड प्रोडक्शन में कटौती पर सहमति के अलावा अमेरिका और चीन के बीच टकराव बढ़ने के संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार लुढ़क गया। उत्पादन नीति पर ओपेक की बैठक से पहले भारतीय बाजार में धातु और पेट्रोलियम क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई।

Yaspal

Advertising