ट्रंप की नातिन ने एेसे जीता चीनी राष्ट्रपति का दिल(Watch Video)

Sunday, Apr 09, 2017 - 01:45 PM (IST)

बीजिंग: इवांका ट्रंप की बेटी की बात करें तो वह अपने खास हुनर के कारण सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन की अमरीकी यात्रा के दौरान ट्रंप की 5 साल की नातिन ने उनका मन मोह लिया।

दरअसल इवांका ट्रंप और जेएयर्ड कुशनर की बेटी अराबेला कुशनर ने फ्लोरिडा में शी चिनफिंग और दूसरे मेहमानों की मौजूदगी में मंदारिन भाषा में चीनी लोक गीत और कविता सुनाई। अराबेला के साथ उनका तीन साल का भाई जोसेफ कुशनर भी था।

शी और ट्रंप के बीच पहली शिखर बैठक से इतर अमरीकी राष्ट्रपति की नातिन ने अपना ये हुनर दिखाया। उन्होंने शी और पेंग को चीन के तांग वंश के समय के कवि ली बाई की दो कविताएं सुनाईं। बता दें कि इससे पहले भी अराबेला का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह चीनी भाषा में कविता गाती नजर आई थी। इवांका ने अपने बच्चों के बारे में ट्वीट किया, 'अराबेला और जोसेफ पर बहुत गर्व है।'

Advertising