इतिहास दोहराने की तैयारी में ट्रंप , कहा-"अमेरिका में इंकम टैक्स...", मच गया राजनीतिक भूचाल

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:31 PM (IST)

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर के बीच एक बार फिर अपनी आक्रामक आर्थिक रणनीति के संकेत दिए हैं। इस बार उन्होंने  अमेरिका में इनकम टैक्स खत्म करने  की बात कहकर न सिर्फ राजनीतिक हलचल मचा दी है, बल्कि टैक्स नीति पर एक बड़ा विमर्श भी खड़ा कर दिया है। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका अगर टैरिफ नीति को पूरी तरह लागू कर दे तो उसे इनकम टैक्स की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी। ट्रंप ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका टैरिफ यानी आयात शुल्क के जरिए इतना राजस्व कमा सकता है कि वह आम नागरिकों से इनकम टैक्स लेना बंद कर सकता है। उन्होंने  1800 के दशक के अंत का हवाला दिया जब अमेरिका की अधिकांश आमदनी केवल टैरिफ के जरिए होती थी और देश उस समय दुनिया का सबसे अमीर राष्ट्र बन गया था।


 ये भी पढ़ेंः- ट्रेड वॉर नई ऊंचाई परः अमेरिका ने चीन पर लगाया अब तक का सबसे बड़ा टैक्स !

ट्रंप ने कहा, "1870 से 1913 तक अमेरिका ने टैरिफ से ही कमाई की थी। तब हमारे पास कोई इनकम टैक्स नहीं था और हम सबसे अमीर देश थे। यह आज भी मुमकिन है अगर टैरिफ नीति को सही तरीके से लागू किया जाए।" उन्होंने यह भी बताया कि 1880 के दशक में एक सरकारी समिति बनाई गई थी ताकि यह तय किया जा सके कि अतिरिक्त पैसे का क्या किया जाए उसे खत्म करें या कहां उपयोग करें। ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा कि 1913 में "चतुराई से" इनकम टैक्स सिस्टम लागू कर दिया गया  और फिर 1931-32 में जब टैरिफ को फिर से लाने की कोशिश हुई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

ये भी पढ़ेंः-  अमेरिका ने ड्रैगन पर कसा नया शिकंजा!  चीनी रिफाईनरी से एक अरब डॉलर से अधिक का लेन-देन रोका
 

ट्रंप ने दावा किया कि उनके राष्ट्रपति कार्यकाल में अमेरिका ने टैरिफ के माध्यम से दैनिक 2 से 3 अरब डॉलर की कमाई  की थी, जो सालाना सैकड़ों अरब डॉलर में बदल जाती थी। उन्होंने कहा कि हमने कभी इतना पैसा नहीं कमाया था जितना टैरिफ से आया। हाल ही में मैंने टैरिफ थोड़ी देर के लिए रोके हैं क्योंकि यह एक ट्रांजिशन का दौर है, जिसमें लचीलापन दिखाना ज़रूरी होता है।" ट्रंप ने फिलहाल 90 दिनों के लिए कुछ देशों पर लगाए गए कस्टमाइज़्ड टैरिफ्स पर रोक लगाने की घोषणा की है। इसे उनके पहले के बयानों से बड़ा यू-टर्न माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में उन्होंने कहा था कि टैरिफ पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी, सिर्फ बातचीत की जाएगी।

 ये भी पढ़ेंः- ट्रंप अभी भी अपने प्लान पर कायम, कहा- कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनने से होगा फायदा

हालांकि, अमेरिका में  टैक्स नीति बनाने का अधिकार अमेरिकी कांग्रेस  के पास होता है। कोई भी बड़ा बदलाव उसी की मंजूरी से हो सकता है। ट्रंप के प्रस्तावों को लागू करना राजनीतिक और संवैधानिक दोनों स्तरों पर चुनौतीपूर्ण हो सकता है। उनके इस विचार को  "अमेरिका फर्स्ट" नीति  से जोड़कर देखा जा रहा है, जो अमेरिका की आयात निर्भरता को कम करने और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर देती है। ट्रंप ने यह भी संकेत दिए कि अगर फिर से सत्ता में आते हैं तो वह  सोशल सिक्योरिटी और टिप्स जैसी श्रेणियों पर टैक्स हटाने के लिए टैरिफ से प्राप्त धन का इस्तेमाल करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News