डोनाल्ड ट्रंप बोले- टाल दिए जाएं राष्ट्रपति चुनाव, 'मेल इन वोटिंग' से होगी धोखाधड़ी

Thursday, Jul 30, 2020 - 07:11 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को देरी से कराने का सुझाव दिया है। कोरोनोवायरस का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा कि कोरोना के समय में मतदान कराना सही नहीं होगा।  ट्रम्प ने एक ट्वीट में पूछा, "जब तक लोग ठीक से, सुरक्षित रूप से मतदान नहीं कर सकते तब तक चुनाव में देरी ???" ट्रंप ने ट्वीट किया,"यूनिवर्सल मेल-इन वोटिंग के साथ इस साल चुनाव करना इतिहास का सबसे गलत और फर्जी चुनाव होगा। यह यूएसए के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी साबित होगा। गौरतलब है कि इस समय ट्रंप चुनाव में बुरी तरह से पिछड़ रहे हैं।

Yaspal

Advertising