वाशिंगटन में आज साउथ कोरिया के राष्ट्रपति से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप

Tuesday, May 22, 2018 - 04:57 AM (IST)

वाशिंगटनः साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन मंगलवार को ट्रंप से मुलाकात करेंगे। ट्रंप व्हाइट हाउस में मून की मेजबानी करेंगे। इस मुलाकात में वह ट्रंप को किम के साथ हुई अपनी हालिया शिखर वार्ता के बारे में जानकारी देंगे। उत्तर और दक्षिण कोरिया के नेताओं के बीच गत 27 अप्रैल को ऐतिहासिक शिखर वार्ता हुई थी।

गत दिन पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, 'दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात अमेरिका और दक्षिण कोरिया के मजबूत होते संबंधों और गहरी दोस्ती को दर्शाता है। इसके अलावा दोनों नेताओं में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रस्तावित वार्ता के मसले पर भी चर्चा होगी।'

बता दें कि इस साल फरवरी में हुए शीतकालीन ओलंपिक खेलों से उत्तर और दक्षिण कोरिया के रिश्तों में गर्माहट आई है। इसके बाद दक्षिण कोरिया का प्रतिनिधिमंडल प्योंगयांग के दौरे पर गया था। इसी से किम और मून के बीच शिखर वार्ता की जमीन तैयार हुई थी। दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई मुलाकात में किम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का प्रस्ताव भी दिया था।

Pardeep

Advertising