किम-मून की मुलाकात से खुश डोनाल्ड ट्रंप, ऐतिहासिक वार्ता पर दी बधाई

Saturday, Apr 28, 2018 - 10:06 AM (IST)

वाशिंगटनः  अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरियाई नेताओं को उनकी ऐतिहासिक वार्ता पर बधाई देते हुए कहा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में ‘ पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण ’ उनके लक्ष्य से प्रोत्साहित हैं।

व्हाइट हाउस में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा , ‘‘ मैं रिपब्लिक ऑफ कोरिया को उत्तर कोरिया के साथ उनकी ऐतिहासिक वार्ता के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं और हम दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई - इन के कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के मंत्र से प्रोत्साहित हैं। मैं आगामी सप्ताहों में किम जोंग - उन से मुलाकात करने वाला हूं। हम उसको लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि वह कामयाब रहेगी

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग - उन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई - इन ने कल अंतर कोरियाई शिखर वार्ता के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप में एक स्थायी शांति समझौते और पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमति जतायी थी।       ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर अधिकतम दबाव अभियान में साथ देने के लिए एंजेला का भी शुक्रिया अदा किया।      
 

Isha

Advertising