ट्रंप की जीत मेक्सिको के लिए घातक

Saturday, Oct 01, 2016 - 03:00 PM (IST)

मेक्सिको:सिटी मेक्सिको के सेन्ट्रल बैंक के प्रमुख ने कहा है कि अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याक्षी डोनाल्ड ट्रंप की जीत घातक सिद्ध हो सकती है।

मेक्सिको के सेन्ट्रल बैंक के प्रमुख अगरुटीन कैर्सटेन्स ने स्थानीय रेडियो से कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार मात्र से मेक्सिको की मुद्रा कमजोर हो रही है और अगर वह कही जीत गए तो मेक्सिको के लिए समुद्री तूफान आ सकता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष डालर के मुकाबले मेक्सिको की मुद्रा में 11 प्रतिशत गिरावट आई और उनके प्रचार तथा मेक्सिको की मुद्रा की गिरावट के बीच संबंध हो सकता है।यह पूछने पर कि क्या उनकी जीत से पांचवी श्रेणी का तूफान आ सकता है बैंक प्रमुख ने कहा कि यह संभव है। उन्होंने कहा कि डैमोक्रेट हिलेरी क्लिटन की जीत मेक्सिको के लिए अधिक अच्छी हो सकती है।

Advertising