ट्रंप ने तुर्की को बताया रणनीतिक साझेदार

Thursday, Feb 09, 2017 - 11:43 AM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की में अपने समकक्ष रेसेप तेयब एरदोगन से दोनों देशों के बीच नजदीकी, पुराने संबंधों और आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर बातचीत की। 

व्हाइट हाउस ने  7 फरवरी को फोन हुई बातचीत के ब्यौरे में बताया, ‘ट्रंप ने रणनीतिक साझेदार और नाटो सहयोगी के रूप में तुर्की के प्रति अमरीका के समर्थन को दोहराया और आईएसआईएस विरोधी अभियान में तुर्की के योगदान की सराहना भी की।’ व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने आपसी हितों के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए स्पेन के प्रधानमंत्री मरियानो राजोय से भी बातचीत की।

दोनों नेताओं ने आईएसआईएस को खदेड़ने सहित अन्य प्राथमिकताओं पर बातचीत की। राष्ट्रपति ट्रंप में ‘नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेश्न’ (नाटो) के प्रति अमरीका की प्रतिबद्धता दोहराई और रक्षा खर्च के बोझ को साझा करने के संबंध में नाटो संगठन की महत्ता पर भी जोर दिया। व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों देश सुरक्षा, आर्थिक और आतंक विरोधी अभियान में सहयोग को जारी रखने पर सहमत हुए हैं।
 

Advertising