ब्रिटेन में पुलिस का ट्विटर अकाउंट हैक, ट्रंप ने लंदन मेयर पर मढ़ा सारा दोष

Monday, Jul 22, 2019 - 01:48 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में 12 लाख फॉलोअर वाले लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस का ट्विटर अकाउंट दो दिन पहले अचानक हैक हो गया। इशके बाद उससे उल्टे सीधे पोस्ट किए जाने लगे। इस अकाउंट पर अक्सर पुलिस किसी अपराधी के पकड़े जाने या फिर लोगों को कोई जानकारी देने के लिए पोस्ट करती है। साथ ही कोई आतंकी हमला होने पर भी पुलिस लोगों को पल-पल की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करती है।

अकाउंट के हैक होने का पता शुक्रवार को उस वक्त चला जब उसपर 'फ्री दा गैंग' पोस्ट किया गया। इसके बाद एक अन्य ट्वीट में रैप कलाकार डिग्गा डी को रिहा करने की मांग की गई। डी को एक ऐसे समूह के साथ पकड़े जाने पर जेल में डाल दिया गया था, जिनके पास बेसबॉल के बल्ले सहित अन्य चीजें मिली थीं। इस पोस्ट में लिखा था, "क्या आप पुलिस को फोन करने वाले हैं।"

ये पूरी घटना उस वक्त अधिक लोगों को पता चल गई, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हैक अकाउंट की पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर रिट्वीट किया। ट्रंप ने ट्वीट करते हुए इस पूरी घटना के लिए लंदन के मेयर सादिक खान को जिम्मेदार ठहराया। लंदन के मेयर और ट्रंप के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। हाल ही में दोनों के बीच ट्विटर पर भी जुबानी जंग देखी गई थी। ट्रंप ने बीते महीने अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान खान को 'लूजर' कहा था।

ट्रंप ने एक यूजर की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कहा कि लंदन के अयोग्य मेयर के होते हुए आप कभी सुरक्षित नहीं होंगे। ट्रंप ने कैटी हॉप्किन की पोस्ट को रीट्वीट किया था, जो कि दक्षिणपंथी ब्रिटिश कमेंटेटर हैं। ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता डैविड लैमी ने ट्रंप की ब्रिटिश दक्षिणपंथ को बढ़ावा देने को लेकर निंदा की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में फासीवादी राष्ट्रपति होने के कारण वह वहां के अल्पसंख्यों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।

Tanuja

Advertising