तो इसलिए खाने में नया मेन्यू अपना रहे डोनाल्ड ट्रंप

Sunday, Mar 04, 2018 - 12:57 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके डॉक्टर ने वजन कम करने की सलाह दी है, जिसके बाद ट्रंप ने रेड मीट खाना कम कर दिया है। ट्रंप ने अपना पसंदीदा खाना रेड मीट छोड़कर मछली, सलाद और सूप लेना शुरू कर दिया है। न्यूजवीक के मुताबिक ट्रंप ने दो हफ्ते पहले बर्गर खाया था। व्हाइट हाउस के फिजीशियन डॉक्टर रोनी जैक्सन ने जनवरी में घोषणा की थी कि ट्रंप का वजन 239 पाउंड(करीब 108 किलो) है, अब वह मोटापे के स्तर पर पहुंचने से केवल 1 पाउंड कम हैं।

रिपोर्टस के मुताबिक ट्रंप ने खाने के नए मीनू को अपना लिया है और वह अपनी नई डाइट का लुफ्त उठा रहे हैं। हालांकि उन्हें हफ्ते में एक दिन की छूट मिली है जिसमें वह अपना पसंदीदा खाना खा सकते हैं। ट्रंप के डॉक्टर ने कहा कि वो ट्रंप की डाइट का पूरा ख्याल रख रहे हैं। हालांकि ये साफ नहीं है कि ट्रंप डाइट के साथ-साथ व्यायाम भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि ट्रंप ने 2016 में कहा था कि वो बहुत साफ सफाई रखने वाले इंसान हैं और उन्हें सफाई पसंद है।
 

Advertising