पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में धुंध से घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित

Monday, Nov 13, 2017 - 09:33 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में धुंध और भारी कोहरे की वजह से दृश्यता का स्तर शून्य हो जाने के कारण पिछले एक हफ्ते से हर रोज लगभग 60 प्रतिशत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। यह बात सोमवार को अधिकारियों ने कही। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने रविवार को लाहौर को दुनिया का सबसे गंदा शहर करार दिया। पंजाब पर्यावरण सरंक्षण विभाग ने भी धुंध के खतरनाक स्तर की मौजूदगी की पुष्टि की है। पीआईए लाहौर के प्रवक्ता अतहर अवान ने सोमवार को मीडिया से कहा, ‘‘पिछले एक हफ्ते से लाहौर में और पंजाब के कुछ अन्य शहरों में कम से कम 60 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि विदेशी एयरलाइनों ने सुबह के समय अपने अभियानों को पुर्निनर्धारित किया है, लेकिन फिर भी सुबह के समय उड़ानों में विलंब हो रहा है या इन्हें रद्द करना पड़ रहा है। शहर के अस्पतालों में रोजाना आंखों में जलन और गले में परेशानी के सैकड़ों मामले आ रहे हैं। 

Advertising