कुत्ते पर चला हत्या का केस, DNA टैस्ट से हुआ बरी !

Thursday, Nov 17, 2016 - 04:19 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के मिशिगन की एक अदालत ने एक कुत्ते को दूसरे कुत्ते की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई, लेकिन बाद में मारे गए कुत्ते से उसका DNA  टैस्ट का मिलान न होने पर उसे बरी कर दिया।

कुछ दिन पहले जेब नाम के कुत्ते पर पड़ोस के घर में रहने वाले व्लाड नाम के कुत्ते की हत्या का आरोप लगा, लेकिन कई सप्ताह तक मौत की सजा पर रहने के बाद वह बरी होकर अपने मालिक के पास वापस लौट आया। बेल्जियाई मालिनोइस नस्ल के अपने कुत्ते को वापस पाकर कीनिथ जॉब काफी भावुक हो गए। मिशिगन के डेटरोइट शहर से 50 मील दूर उत्तर पूर्व में सेंट क्लेयर टाउनशिप में 24 अगस्त को व्लाड का शव मिला और जेब को उसके शव के पास खड़ा देखा गया।

प्रशासन ने बताया कि पोमेरानियन नस्ल के मृत कुत्ते की चोटों से संकेत मिला कि उसे किसी बड़े जानवर ने मारा है। अदालत ने इसके लिए जेब को मौत की सजा सुनाई। साथ ही मारे गए कुत्ते के शव पर मिले खून से उसका DNA  टैस्ट कराने की भी मंजूरी दे दी, लेकिन DNA टैस्ट में जेब निर्दोष साबित हुआ और उसे बरी कर दिया गया।   

Advertising