अब हाथों से सुनाई देगी हर आवाज!

Friday, Mar 31, 2017 - 06:36 PM (IST)

बीजिंग: आजकल मैडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है जिसकी एक झलक चीन में देखने को मिली। दरअसल चीन में डॉक्टर ने एक भयावह ऐक्सिडेंट में अपना दाहिना कान खो बैठे शख्स के कान को वापस से उगा दिया। ऐक्सिडेंट में शख्स की सुनने की क्षमता भी चली गई थी। लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें नए कान देने का काम किया। 


प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर ने शख्स की सर्जरी करने के लिए एक नायाब तरीका निकाला । प्लास्टिक सर्जन ने उनके हाथ पर नया कान उगा दिया। तकरीबन एक साल पहले हुए ऐक्सिडेंट में शख्स के चेहरे का दाहिना हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और उनका कान चेहरे से अलग हो गया था।

तब वह डॉक्टर शुजॉन्ग से मिले जो जाने-माने प्लास्टिक सर्जन हैं। ट्रांसप्लांट का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। जब कान पूरी तरह तैयार हो जाएगा तो उसे हाथ से हटाकर सिर से जोड़ने का काम किया जाएगा। 

Advertising