WHO की प्रतिनिधि वुजनोविक ने कहा-कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन से घबराएं नहीं

Sunday, Nov 28, 2021 - 09:27 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: रूस में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की प्रतिनिधि मेलिता वुजनोविक ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन से नहीं घबराएं। वुजनोविक ने शनिवार को सोलोविएव लाइव यूट्यूब शो में कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि घबराना नहीं चाहिए, जैसा कि हम अभी तक नहीं जानते हैं, अगर यह वायरस एक वैक्सीन को छोड़ देता है, तो यह किसी भी वैक्सीन के प्रभाव को कितना कम कर करेगा हमें यह फिलहाल नहीं पता।''

 

उन्होंने कहा कि बेशक, अफ्रीका के पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं हैं, भले ही दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य वैक्सीन का उत्पादन करता है।'' हालांकि, उन्होंने माना कि ओमीक्रोन वेरिएंट अन्य स्ट्रेनों की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है।

Seema Sharma

Advertising