अफगानिस्तानः सड़क किनारे रखे गए बम में विस्फोट, जिला प्रमुख की मौत

Saturday, Jul 07, 2018 - 03:02 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के गोर प्रांत में सड़क किनारे रखे गए बम में विस्फोट होने से एक जिला प्रमुख की मौत हो गई।  प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल हई खातिबी ने कहा कि मिर्जा मोहम्मद इब्राहीम को चारसद्दा जिले में निशाना बनाया गया।   अभी तक हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन खातिबी ने तालिबानी आतंकवादियों को हमले की जिम्मेदार ठहराया है।

गर्वनर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने बताया कि पूर्वी गजनी प्रांत में तालिबानी लड़ाकों ने पुलिस के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार पुलिस कर्मी मारे गए और छह अन्य घायल हो गए थे। नूरी ने बताया कि शनिवार सुबह हुए हमले में चार मृतकों सहित पुलिस विशेष बल के कमांडर भी मारे गए।उन्होंने बताया कि वाझे जिले में हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी भी मारे गए और सात अन्य घायल हुए हैं।  इस हमले की भी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।      
     

Isha

Advertising