4.56 करोड़ में बिका डिज्नीलैंड का मूल मानचित्र

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 12:43 PM (IST)

लॉस एंजिलिसः अमरीका में डिज्नीलैंड के मूल मानचित्र की बड़ी बोली लगाई गई। इसे रिकार्ड 7,08,000 डॉलर (करीब 4.56 करोड़ रुपए) में बेचा गया। डिज्नीलैंड के इस पहले नक्शे को साल 1953 में वाल्ट डिज्नी ने तैयार किया था। यह नक्शा डिज्नीलैंड के निर्माण के लिए धन सुनिश्चित करने को तैयार किया गया था। 

इसमें डिज्नीलैंड के इलाकों को चित्रित किया गया था। पेंसिल और स्याही से बनाया गया यह मानचित्र तीन फीट ऊंचा और पांच फीट चौड़ा है। इसे डिज्नी और उनके दोस्त हर्ब रिमैन ने सितंबर 1953 में सप्ताहांत के दौरान जल्दी में तैयार किया था। इस नक्शे को 40 साल पहले रॉन क्लार्क ने डिज्नी के पूर्व कर्मचारी ग्रेनेड कुरैन से खरीदा था।

मीडिया के मुताबिक ग्रेनेड के हवाले से कहा, 'मैंने इसे अपने पास रखा क्योंकि यह ऐसी पहली चीज थी जो यह दिखाता था कि थीम पार्क किस तरह का होगा।' लॉस एंजिलिस में वैन ईटोन गैलरी के मालिक माइक ईटोन ने कहा कि कई बोलियों के बाद नक्शे को 7,08,000 डॉलर में बेचा गया। यह डिज्नीलैंड का सबसे महंगा नक्शा बन गया है। इसके अलावा डिज्नीलैंड की करीब एक हजार अन्य वस्तुओं की भी नीलामी की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News