इजरायल में स्‍वतंत्रता दिवस पर नेत्रहीन भारतीय छात्रा सम्‍मानित

Tuesday, May 02, 2017 - 05:15 PM (IST)

यरुशलमः इजरायल में नेत्रहीन भारतीय प्रवासी दीना सिमाता को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मशाल प्रज्ज्वलित करने वाले 14 लोगों में दीना सिमाता भी शामिल थीं। इजरायल ने सोमवार को अपना 69वां स्वतंत्रता दिवस मनाया था।  19 वर्षीय सिमाता मणिपुर के नेई मेनाशे समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। वह यरुशलम में नेत्रहीनों के लिए काम करने वाले शाल्वा इंस्टीट्यूट की छात्रा हैं।

वह यहां विकलांग बच्चों के एक समूह का नेतृत्व करती हैं। सिमाता एक बेहतरीन गायिका हैं और कई मशहूर गायकों के साथ अपनी प्रस्तुति भी दे चुकी हैं। सिमाता को समाज के प्रति उनके योगदान के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह में मशाल जलाने वाले समूह में शामिल कर सम्मानित किया गया।

 

Advertising