पाक की बाबर-3 की टेस्टिंग फेक !  सोशल मीडिया पर उठे सवाल

Tuesday, Jan 10, 2017 - 05:27 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने दावा किया कि सोमवार को उसने न्यूक्लियर क्षमता वाली मिसाइल बाबर-3 की कामयाब टेस्टिंग की। पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की टेस्टिंग वीडियो को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फोटोशॉप एक्सपर्ट्स का मानना है कि पाकिस्तान की ओर से जो इमेज-वीडियो जारी की गई है वो फर्जी है। इस्लामाबाद की ओर से लॉन्चिंग का फेक वीडियो जारी किया गया ।

एक अखबार के मुताबिक, पठानकोट के सैटेलाइट इमेजरी एनालिस्ट राज ने टेक्निकल सबूत पेश कर साबित करने की कोशिश की है कि पाकिस्तान की ओर से जारी मिसाइल का वीडियो फर्जी है। इसमें ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसे लेकर  राज ने कई ट्वीट भी किए हैं।

राज का कहना है कि बाबर-3, SLCM की जियो लोकेशन में गड़बड़ी सामने आ रही है। पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफूर की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में मिसाइल 8 सैकेंड में 15 किमी मूव कर रही है वो भी 6750 kmph की रफ्तार से। बता दें कि पाकिस्‍तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बाबर 3 की रेंज 450 किमी है।
 

Advertising