''पदक नहीं जीतने वाले खिलाड़ी करेंगे कोयला खदान में काम''

Friday, Aug 26, 2016 - 10:01 AM (IST)

प्योंगयांग: तानाशाह किम जोंग के शासन वाले उत्तर कोरिया में उन खिलाडिय़ों को सजा देने की तैयारी की जा रही है, जो ओलिम्पिक में हिस्सा लेने ब्राजील के रियो डी जनेरियो शहर तो गए लेकिन पदक जीतकर नहीं लाए। खबर है कि किन जोंग उन ऐसे खिलाडिय़ों से कोयले की खदान में काम करवाना चाहते हैं।

किम जोंग ने अपने खिलाडिय़ों को 5 गोल्ड सहित 17 पदकों का लक्ष्य दिया था और इससे कम पदक आने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। तानाशाह की चेतावनी के बाद भी उत्तर कोरिया की 2 गोल्ड, 3 रजत और 2 कांस्य पदक सहित केवल 7 ही पदक जीत सकी। 

Advertising