पुलिस छापेमारी में ढेर हुआ ढाका कैफे हमले का मास्टरमाइंड

Friday, Jan 06, 2017 - 03:24 PM (IST)

ढाका: लोकप्रिय कैफे पर पिछले देश के आतंकी हमले के सरगनों में से एक आज तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसके साथ ही एक पुजारी की हत्या में शामिल एक अन्य शीर्ष आतंकवादी भी इस मुठभेड़ में मारा गया।  राजधानी के मोहम्मदपुर बेरिबाद क्षेत्र में आतंकवाद निरोधी एवं सीमा पार अपराध निरोधी (सीटीटीसी) इकाई ने नव-जमात-उल-मुजाहिदीन के वांछित नेता नूरल इस्लाम उर्फ मरजान और एक अन्य चमरपंथी को ढेर कर दिया।   ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की सीटीटीसी इकाई के प्रमुख मुनीरूल इस्लाम ने ‘द डेली स्टार’ से बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुये कहा, ‘‘एक की पहचान मरजान के रूप में हुई है औैर दूसरे की पहचान आरोपित नियो जेबीएम सदस्य सद्दाम हुसैन के रूप में की गई है।’’ 

 पुलिस ने बताया कि गुलशंस होले आर्टिजन बेकरी में एक जुलाई को हुए हमले को मरजान ने समन्वित किया था जिसमें एक भारतीय सहित 22 लोग मारे गए थे।  इस्लाम ने कहा कि सद्दाम हत्या के कम से कम दस मामलों में वांछित था जिनमें जापानी नागरिक कुनियो होशी की हत्या, जोगेश्वर दसाधिकारी की हत्या और रंगपुर में बहाई समुदाय के एक नेता की हत्या का प्रयास शामिल है। पिछले साल फरवरी में बांग्लादेश के पंचगढ़ जिला में एक मंदिर पर एक हमले के दौरान जोगेश्वर की काट-काट कर हत्या कर दी गयी थी।   इस्लाम ने कहा, ‘‘खुफिया सूचना के आधार पर हमने तड़के तीन बजे छापा मारा हमारी उपस्थिति महसूस होने पर आतंकवादियों ने हम पर गोलियां चलाईं। हमने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दोनों घायल हो गए।’’ बाद में उन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।  

Advertising