समय-सीमा समाप्त होने के बावजूद अमरीकी संरक्षण में मौजूद है 700 बच्चे

Friday, Jul 27, 2018 - 04:38 PM (IST)

लॉस एंजिलिसः अमरीकी सरकार ने आज कहा कि मेक्सिको की सीमा पर उसने सैकड़ों परिवारों से उनके बच्चों को अलग कर के जो रखा था , उन्हें अदालती आदेश में तय समयसीमा खत्म होने के बावजूद मिलवाया नहीं गया है। कैलीर्फिनयों की एक संघीय अदालत के न्यायाधीश ने कहा कि स्थानीय समयानुसार छह बजे शाम तक सभी योग्य परिवारों को एकजुट किया जाए। अधिकारियों ने अदालत में दाखिल हलफनामे में बताया कि पांच साल और उससे ज्यादा उम्र के 1442 बच्चों को उनके परिवारों से मिलवा दिया गया है।

हलफनामे में बताया गया है कि अभी 700 से ज्यादा बच्चे सरकार के संरक्षण में हैं। सरकार ने कहा है कि अदालत की समयसीमा पूरी की गई है। ऐसे मामले हैं जिनमें पारिवारिक रिश्तों की पुष्टि नहीं की जा सकी है , या उनके माता - पिता का कोई आपराधिक रिकार्ड है , या उन्हें कोई संक्रामक रोग है , इसलिए ये परिवार अयोग्य हैं।

Isha

Advertising