ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की डेमोक्रेटिक सांसदों की मांग

Wednesday, May 22, 2019 - 10:14 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की मांग की है।

बीबीसी की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के पूर्व अधिवक्ता को समन जारी किए जाने के बावजूद उनके कांग्रेस के समक्ष उपस्थित न होने के बाद डेमोक्रेटिक सांसदों ने यह निर्णय लिया। इस बीच सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने महाभियोग की मांग के मुद्दे पर चर्चा के लिए आज ही एक बैठक बुलाई है।

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि रूस की मिलीभगत और इंसाफ में बाधा के आरोपों को लेकर विशेष वकील राबटर् मुलेर की रिपोर्ट में राष्ट्रपति को क्लीन चीट मिल गई और अब इससे संबंधित प्रश्न खड़े करने का कोई मतलब नहीं है। ट्रंप ने ट्वीट करके कहा है कि राबर्ट मुलेर की टीम की रिपोर्ट के अध्ययन और डेमोक्रेटिक सांसदों के आरोपों की कोई भी जांच कर सकता है।

Pardeep

Advertising