भूकंप के 355 झटकों से दहला इंडोनेशिया, अब तक 164 की मौत (PICS)

Thursday, Aug 09, 2018 - 03:12 PM (IST)

जकार्ताः  गुरुवार को इंडोनेशिया में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। लॉमबोक द्वीप में आए भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है। साथ ही इसी रविवार को आए जोरदार भूकंप के कारण मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

अधिकारी के मुताबिक भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है। गौरतलब है कि इसी रविवार को आए 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप ने 131 लोगों की जान ले ली थी। भूकंप के चलते लाखों लोग बेघर हो गए।  अधिकारियों के मुताबिक, पिछले चार दिनों में अब तक 355 झटके दर्ज किए गए हैं।

  
भूकंप से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हजारों घर तबाह हो चुके हैं और लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है। 70,000 से बढ़कर इनकी संख्या अब डेढ़ लाख से भी अधिक हो गई है।

स्कूल, मस्जिद, और घरों की इमारतें गिरने से मलबे में दबे हुए लोगों में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। डिजास्टर एजेंसी प्रबंधक का कहना है कि शेल्टर्स में डॉक्टरों को तैनात किया जा रहा है साथ ही कुछ डॉक्टरों को अलग-अलग जगहों पर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमने पहली बार इस तरह के मंजर का अनुभव किया है।

Tanuja

Advertising