चीन में छात्र की संदिग्‍ध मौत पर बवाल, सड़कों पर उतरे हजारों लोग

Saturday, May 15, 2021 - 03:55 PM (IST)

बीजिंगः चीन में एक नाबालिग छात्र की संदिग्ध मौत के बाद बवाल मच गया है। मृतक छात्र  की मां  द्वारा इस मौत के खिलाफ आवाज उठाने के बाद हजारों लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। मामला चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू का है।छात्र का शव स्कूल में मिला था। पुलिस ने आत्महत्या का मामला  बताकर जांच को बंद कर दिया था। अब उसकी मां के पारदर्शी जांच की मांग और संदिग्ध परिस्थितियों पर सवाल खड़े करने के बाद चीन के इंटरनेट प्लेटफार्म तूफान आ गया है। हजारों लोग मारे गए छात्र की मां के समर्थन में उतर आए हैं। सरकार और पुलिस सीधे निशाने पर आ गई है।

 

आमतौर पर चीन में आवाज उठाने के ऐसे मामले न के बराबर ही होते हैं। चेंगदू के शिक्षा विभाग ने मामले से पल्ला झाड़ लिया है। विभाग ने बयान जारी कर दिया है कि छात्र ने व्यक्तिगत समस्याओं के कारण आत्महत्या कर ली है। इधर छात्र की मां का आरोप है कि मामले को प्रशासन छिपा रहा है। उसकी मौत की जानकारी दो घंटे बाद दी गई। बाद में उसने जब स्कूल के वीडियो फुटेज दिखाने के लिए कहा, तो मना कर दिया। उसके साथ के छात्रों को भी कुछ न बोलने की हिदायत दी गई है। अब मारे गए बच्चे की मां इस मामले में पारदर्शी जांच की मांग कर रही है।

 

Tanuja

Advertising