मार्सक शिप पर 36 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, 4 क्रू मेंबर्स अभाा भी लापता

Thursday, Mar 08, 2018 - 03:02 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अरब सागर में लक्षद्वीप के पास बुधवार (सात मार्च) देर रात एक जहाज में भीषण मार्सक शिप में आग लग गई थी। जहाज में अगात्ती से 340 समुद्री मील दूरी (तकरीबन 570 किमी) पर विस्फोट हुआ था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। यह मार्सक कंटेनर जहाज बताया जा रहा है, जिस पर कुल 27 क्रू मेंबर्स सवार थे। 23 क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया है, जबकि चार का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

लापता क्रू मेंबर्स को ढूंढने के लिए फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। भारतीय तट रक्षक ने आज (आठ मार्च) इस संबंध में एक रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की है। बताया जा रहा है कि क्रू-मेंबर्स में 13 लोग भारतीय थे। चार लापता क्रू मेंबर्स में से एक भारतीय मूल का शख्स है। तट रक्षक अधिकारियों का कहना है कि मुंबई स्थित मैरीटाइम रेस्क्यू कॉर्डिनेशन सेंटर (एमआरसीसी) को मंगलवार रात नौ बजकर 45 मिनट पर एक मैसेज मिला था, जिसमें सिंगापुर मूल के एक कंटेनर शिप पर विस्फोट होने की जानकारी दी गई थी।

330 मीटर लंबाई वाला मार्सक होनम एक मार्च को सिंगापुर से चला था। भारतीय के अलावा इस जहाज पर सवार क्रू मेंबर्स में रोम, ब्रिटेन, थाईलैंड और फिलपींस के लोग थे। एमआरसीसी ने दुर्घटना की जानकारी होते ही पास में मौजूद जल सेना के कुछ जहाजों को इस संबंध में सैटेलाइट आधारित नेटवर्क इंटरनेशनल सेफ्टी नेट (आईएसएन) के जरिए सतर्क किया था।
 

Advertising