उज्बेकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने 1.2 अरब डालर सरकार को लौटाए

Wednesday, Jun 26, 2019 - 02:17 AM (IST)

ताशकंद: जेल में बंद उज्बेकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी गुलनारा कारिमोवा ने अपनी रिहाई की मांग करते हुए कहा है कि उसने 1.2 अरब डालर की राशि सरकार को लौटा दी है। 

धोखाधड़ी और धनशोधन के मामले में इस्लाम कारिमोवा की बेटी गुलनारा को 2017 में स्थानीय अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई थी। आरोप है कि उसने भ्रष्टाचार के जरिए कमाए 686 मिलियन डालर विदेशी बैंकों में जमा कराए हुए हैं। 

Pardeep

Advertising