अंतरिक्ष के  डार्क मैटर को लेकर वैज्ञानिकों का नया खुलासा

Thursday, Apr 12, 2018 - 10:44 AM (IST)

सिडनीः अंतरिक्ष के 95 फीसद हिस्से में फैले  डार्क मैटर (एक प्रकार का काला पदार्थ) को लेकर वैज्ञानिकों ने नया खुलासा किया है। । वैज्ञानिकों का कहना है कि  डार्क मैटर तो असीमित है, लेकिन इसके विषय में हमारी जानकारी सीमित है। इसी वजह से हम खुद से ज्यादा उन्नत एलियनों के सिग्नल पहचानने में चूक रहे हैं।

अपनी बात को पुष्ट करने के लिए स्पेन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कार्डिज के वैज्ञानिकों ने एक प्रयोग किया। 137 प्रतिभागियों को इमारत और सड़क जैसी मानव निर्मित संरचनाओं और पहाड़ व नदियों की आसमान से ली गई तस्वीरों के बीच भेद करना था। एक तस्वीर में गोरिल्ला की छोटी आकृति को भी शामिल किया गया।

वैज्ञानिक देखना चाहते थे कि प्रतिभागी इस छोटे गोरिल्ला पर ध्यान देते हैं या नहीं। प्रयोग से पहले प्रतिभागियों की बौद्धिक क्षमता का भी परीक्षण किया गया। प्रयोग पूरा होने के बाद वैज्ञानिकों ने पाया कि विवेकी और बुद्धिमान की जगह कम बुद्धिमान प्रतिभागियों ने अधिक बार गोरिल्ला की पहचान की।
 

Tanuja

Advertising