ब्रिटेन में ''कट्टरपंथी'' कैदियों के लिए बनी अलग ''जिहादी जेल''

Friday, Jul 07, 2017 - 03:10 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन ने अपने यहां बंद सबसे ज्यादा कट्टरपंथी कैदियों को एक खास तरह के कैदखाने में भेजना शुरू कर दिया है जिसका नाम 'जिहादी जेल' है। इसका मकसद देश के जेल तंत्र में बढ़ते कट्टरवाद से निपटना है। 


ब्रिटेन के कारागार मंत्री सैम जियामाह ने कहा,'कट्टरपंथ के हर रूप को शिकस्त दी जानी चाहिए चाहे वह जहां कहीं भी पाया जाए। जो लोग सबसे ज्यादा जोखिम पैदा करते हैं उन्हें हम अलग करें यह सही है जिससे उनका दूसरे कैदियों पर प्रभाव कम किया जा सके।' इस तरह के केंद्रों में कुल 28 आतंकवादियों को रखा जाएगा। प्रशासन का कहना है कि इस तरह से वे इन चरमपंथियों पर नजर रख सकेंगे और जेल के अंदर से की जाने वाली प्लानिंग का जोखिम भी कम हो जाएगा। 
 

Advertising