रनवे पर अचानक आ गया कछुआ, पायलट ने डर कर लिया ये एक्शन

Saturday, Jul 06, 2019 - 11:24 AM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट एयरपोर्ट के रनवे पर अचानक एक कछुआ आ गया जिससे एडिलेड-बाउंड उड़ान में यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को रनवे पर टेकऑफ के लिए टैक्सिंग करने के दौरान पायलट जेम्स फुलर को ब्रेक लगाना पड़ी। पायलट को डर था कि वह कछुआ हवाई जहाज के शक्तिशाली इंजन में कहीं फंस सकता था।

जब उन्होंने सहायता के लिए कंट्रोल टावर को इसकी सूचना दी, तो उन्हें बताया गया कि कछुआ अक्सर हवाई अड्डे पर आ ही जाता है। फुलर ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम को बताया कि वह उसी दिन पहले भी वहां आ चुका था और यह दूसरी बार था, जब उसे वहां से हटाया गया।

उस कछुए को आखिरकार एयरपोर्ट से हटाकर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। लेकिन अधिकारियों ने कहा कि वह दोबारा उसके वापस आ जाने की बात से हाई अलर्ट पर ही रहे। हालांकि, इस घटना से हवाई जहाज को उड़ान भरने में देरी हुई।

Tanuja

Advertising