क्यूबा में 7.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

Wednesday, Jan 29, 2020 - 03:30 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  मंगलवार को जमैका और पूर्वी क्यूबा के बीच कैरिबियन सागर में 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। मंगलवार की रात में आए इस भूकंप ने मैक्सिको से फ्लोरिडा और उससे आगे तक के विशाल क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। हालांकि, भूकंप से किसी के हताहत होने या भारी नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप मोंटेगो बे और जमैका के 140 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में और निक्वैरो, क्यूबा के 140 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण में में केंद्रित था। इस भूकंप की गहराई सतह के 10 किलोमीटर नीचे रही। भारी भूकंप के बाद अमेरिका के वैज्ञानिकों ने क्यूबा और जमैका के तटीय इलाके में खतरनाक सुनामी आने की संभावना जताई है।

Pardeep

Advertising