फेसबुक पर अब नहीं दिखेंगे क्रिप्टोकरेंसी संबंधी विज्ञापन

Wednesday, Jan 31, 2018 - 08:25 AM (IST)

कैलिफोर्निया: फेसबुक क्रिप्टोकरेंसी और कॉइन प्रदान करने से जुड़े वित्तीय उत्पादों और सेवाओं के विज्ञापनों के प्रचार-प्रचार पर प्रतिबंध लगाएगा। फेसबुक के उत्पाद प्रबंधन निदेशक रॉब लिदरन ने कहा कि हमने एक ऐसी नई नीति का निर्माण किया है जो भ्रामक वित्तीय उत्पादों और सेवाओं के विज्ञापनों के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाती है।

इनमें क्रिप्टोकरेंसी, बाइनरी विकल्प और कॉइन प्रदान करने से जुड़े वित्तीय उत्पाद व सेवाएं शामिल हैं। कंपनी ने कहा है कि वह अपने सभी प्लेटफॉर्म फेसबुक, ऑडियंस नेटवर्क और इंटाग्राम पर नई नीति को लागू करेगी।

Advertising