सीरिया में तुर्की सेना पर गश्त के दौरान कुर्दों ने की पत्थरबाजी

Saturday, Nov 09, 2019 - 10:48 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पूर्वोत्तर सीरिया में शुक्रवार गश्त के दौरान तुर्की सेना के वाहनों पर कुर्द प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की जिसमें एक वाहन की चपेट में आकर एक नागरिक की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तुर्की सीमा के पास माब्दा शहर में कुछ लोगों ने गश्त के कर रहे तुर्की सेना के काफिले पर जूते और पत्थर बरसाये। इसी बीच डेरिक कस्बे में एक बड़ा बख्तरबंद वाहन एक युवक को रौंदते हुए निकल गया।

 

घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। घटना की निगरानी कर रहे सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स समूह ने जानकारी दी कि आंतरिक रक्तस्राव के कारण युवक की मृत्यु हो गई। शहर में अन्य स्थानों पर गश्त कर रही रूसी-तुर्की सेना के प्रति कुर्द ग्रामीणों ने ऐसी ही हिंसक प्रतिक्रिया दी है। तुर्की सेना और उनके सीरियाई विद्रोही समर्थकों ने सीरिया में नौ अक्टूबर को कुर्द बलों पर घातक हमला किया था। 

Tanuja

Advertising