जर्मन अखबार के नेतन्याहू के कार्टून को यहूदी विरोधी बताते हुए की आलोचना

Thursday, May 17, 2018 - 05:28 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी के यहूदी विरोधवाद मामलों के नए आयुक्त ने कहा कि देश के एक प्रमुख अखबार ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कार्टून प्रकाशित कर ‘‘ हद पार की ’’ ।कार्टून में नेतन्याहू के बड़े - बड़े होंठ , कान एवं नाक बनाए गए हैं।जर्मनी में बढ़ते यहूदी विरोधवाद को लेकर ङ्क्षचताओं के बीच इस साल नियुक्त किए गए फेलिक्स क्लेन ने ‘ बिल्ड ’ अखबार से आज कहा कि अखबार ‘ सूद्यूत्शे जेतुंग ’ में मंगलवार को प्रकाशित हुए कार्टून से ‘‘ नाजी दुष्प्रचार के बर्दाश्त ना किए जा सकने वाला चित्रण ’’ की याद आती है।

कार्टून में नेतन्याहू को इस्राइली गायिका नेट्टा बारजिलाई की तरह कपड़े पहने और गाना गाते दिखाया गया है। नेट्टा इस साल की ‘ यूरोविजन गायन प्रतियोगिता ’ की विजेता हैं।  सूद्यूत्शे जेतुंग ’ अखबार म्यूनिख से प्रकाशित होता है। कार्टून में यूरोविजन के ‘ वी ’ अक्षर की जगह ‘ स्टार ऑफ डेविड ’ ( सितारे जैसा यहूदी प्रतीक ) बनाया गया और नेतन्याहू को एक हाथ में मिसाइल उठाए दिखाया गया तथा उसके साथ ‘‘ येरूशलम में अगले साल ’’ लिखा गया।अखबार ने कार्टून के लिए माफी मांगी है। 

Isha

Advertising