मृत्यु के एक दशक बाद ‘Crocodile Hunter ’ को किया गया याद

Sunday, Sep 04, 2016 - 05:40 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने ‘‘क्रोकोडायल हंटर’’(घडियाल का शिकार करने वाले)टीवी सेलिबे्रटी और संरक्षणवादी स्टीव इरविन को उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर आज याद किया । खतरनाक जीवों के साथ अपने साहसी स्टंट के लिए दुनिया में लोकप्रिय इरविन की 4 सिंतबर, 2006 को मृत्यु हो गई थी । वह क्वींसलैंड में ग्रेट बैरियर रीफ को फिल्मा रहे थे, उसी दौरान बड़े स्टिंग्रे ने उनके सीने पर वार कर दिया था ।

देश आज जब ‘फादर्स डे’ मना रहा है, उनकी बेटी बिंडी इरविन ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी तथा पिता के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है । तस्वीर में बिंडी नवजात हैं । इरविन की मृत्यु के वक्त उसकी उम्र महज 8 वर्ष थी । 18 वर्षीय बिंडी ने लिखा है, ‘‘पूरे जीवन आप मेरे हीरो रहेंगे । मैं आपको कितना प्यार करती हूं, यह शब्दों में नहीं बता सकती ।’’

Advertising