5000 साल पूर्व पहली बार हुई थी गाय के सिर की सर्जरी

Sunday, Apr 22, 2018 - 12:15 AM (IST)

पैरिस: पिछले दिनों महाभारत काल में इंटरनैट की मौजूदगी के दावे की खूब हंसी उड़ाई गई। इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो नहीं पता लेकिन यह जरूर सच है कि 21वीं सदी में हीनहीं बल्कि सिर (खोपड़ी) की सर्जरी पहली बार पाषाण युग में 5000 साल पहले हुई जिसका परीक्षण जानवर पर किया गया। 

एक अध्ययन में कहा गया है कि पहली बार पाषाण युग की गाय की क्रैनियल सर्जरी हुई थी। यानी कि मनुष्य द्वारा मौजूदा रूप में विकसित होने से पहले ही जानवरों पर यह परीक्षण किया जा चुका है। 

Pardeep

Advertising