कोविड-19 : पाकिस्तानी सेना महामारी से निपटने के लिए संघीय, प्रांतीय सरकारों के बीच समन्वय करेगी

Thursday, Apr 02, 2020 - 04:44 PM (IST)

इस्लामाबाद: कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए पाकिस्तान की सेना संघीय और प्रांतीय सरकारों के बीच समन्वय करेगी। महामारी पर लगाम कसने के विभिन्न प्रयासों के बावजूद देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और 2200 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

सेना ने बुधवार को घोषणा की है कि सेना की वायु रक्षा कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हमूद उज जमां खान को राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र (एनसीओसी)का संयोजक बनाया गया है। यह केंद्र राष्ट्रीय कोर समिति की कार्यान्वयन इकाई होगी। राष्ट्रीय कोर समिति कोविड-19 के खिलाफ सरकार की प्रमुख एजेंसी हैं जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान कर रहे हैं और इसमें सभी प्रांतों, गिलगिट बाल्टीस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रतिनिधि शामिल हैं।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2291 है। पिछले 24 घंटे में 76 नये मामले सामने आए और इस दौरान पांच लोगों की महामारी से मौत हुई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि बीमारी से अभी तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 107 ठीक हुए और 9 की स्थिति नाजुक है।

 

PTI News Agency

Advertising