Covid-19: पाक में 1768 नए मामले, द. कोरिया में स्कूल खोलने से बढ़ा संक्रमण का खतरा

Monday, May 25, 2020 - 04:44 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,748 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 56,349 हो गई और इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 1,167 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि सिंध प्रांत में अब तक संक्रमण के 22,491, पंजाब में 20,077, खैबर पख्तूनख्वा में 7,905, बलूचिस्तान में 3,407, इस्लामाबाद में 1,641 गिलगित-बाल्तिस्तान में 619 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 209 मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई जिसके बाद इस वायरस से अब तक देश में 1,167 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अब तक 17,482 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश भर में अब तक 483,656 नमूनों की जांच की गई है।

 

ईद को देखते हुए रियायतों में छूट देने के बाद यहां सक्रमित लोगों की संख्या बढ़ सकती है। देश में रविवार को ईद मनाई गई थी। वहीं, चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 40 में संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। वहीं ज्यादातर मामले बेहद प्रभावित वुहान से सामने आए हैं। पिछले 10 दिनों में वुहान में 60 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हुई है। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि रविवार को चीन में घरेलू संक्रमण के संचार से जुड़े मामले सामने नहीं आए लेकिन 11 नए मामले बाहर से जुड़े हैं। इनमें से 10 आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र और एक सिचुआन प्रांत से सामने आया है। उधर, दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं।

 

दक्षिणी कोरिया में बच्चे इस सप्ताह से स्कूलों में लौट रहे हैं जिससे वायरस के प्रसार का खतरा बढ़ गया है।कोरियाई रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा कि सोमवार को जारी नए आंकड़ों के साथ देश में रोगियों की कुल संख्या 11,206 हो गयी है जिनमें 267 की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमण के नए मामलों में से 13 घनी आबादी वाले सियोल महानगर क्षेत्र से आए हैं जहां पहले से ही नाइट क्लब जाने से संबंधित 200 से अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए उपायों से राहत मिलने के बाद संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है क्योंकि इस सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जा रहे हैं।

 

नेपाल में सोमवार को कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 675 हो गयी।स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नेपाल ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन दो जून तक के लिए बढ़ा दिया है। नेपाल उन देशों में से है जहां कोराना वायरस के मामले सबसे कम आए हैं। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार सोमवार को संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए। यह संख्या किसी एक दिन में सबसे उच्च स्तर है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 675 हो गयी।

Tanuja

Advertising