ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा 'covfefe', और गर्म हुआ कयासों का बाजार

Wednesday, May 31, 2017 - 04:33 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप अपने किसी न किसी बयान या ट्वीट को लेकर हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। 
 

हाल ही में ट्रंप के एक ट्वीट ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट किया कि 'लगातार विरोधी प्रेस covfefe के बावजूद.... (Despite the constant negative press covfefe) जिसके बाद इस ट्वीट के कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ट्रंप का यह ट्वीट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया है, और 1 लाख से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है।
 

covfefe शब्द ट्विटर की सबसे बड़ी पहेली बन गया है। कई लोगों ने इसका मतलब निकाला कि क्या ट्रंप इस्तीफा दे रहे हैं। ट्रंप के इस ट्वीट के बाद लोगों ने कई तरह के ट्वीट किए।
 

 

Advertising