लाइफ पार्टनर से झगड़ने का बदला लेंगी ये गंभीर बीमारियां

Thursday, May 17, 2018 - 11:40 AM (IST)

 वॉशिंगटनः एक  रिसर्च में डायबिटीज और गठिया जैसी बीमारियों से पीडि़त लोगों की बीमारी का उनकी पर्सनल लाइफ के कनैक्‍शन सामने आया है । अमरीका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी की टीम द्वारा  हाल ही में की गई एक रिसर्च में पाया गया है कि जीवनसाथी के साथ झगड़ने वालों की न सिर्फ भावनाएं आहत होती हैं बल्कि उनके शरीर में मौजूद कई गंभीर रोग भी उन पर मुश्किल असर डालते हैं।

 रिसर्च में खास तौर पर जानकारी मिली कि पारिवारिक जीवन में लड़ाई झगड़ने वालों को अगर गठिया और डायबिटीज जैसे रोग हैं, तो तनाव के उस दौर में कई बार उनकी बीमारियां और भी ज्‍यादा गंभीर हो जाती हैं। इस रिसर्च से जुड़े एक प्रोफेसर Lynn Martire ने बताया कि रिसर्च के फाइनल रिजल्‍ट को देखकर यह कहा जा सकता है कि इंसान की मैरीड लाइफ कैसी है, इस बात का उसकी हेल्‍थ पर बड़ा असर पड़ता है।

खास तौर पर डायबिटीज और गठिया जैसे रोगों पर नियंत्रण के मामले में किसी के पारिवारिक जीवन का बड़ा रोल है। अमरीका में हुई इस रिसर्च के दौरान टीम ने तमाम बुजुर्ग लोगों के 2 समूहों पर विस्‍तृत अध्ययन किया। इसमें से एक ग्रुप डायबिटीज और दूसरा गठिया बीमारी से पीडि़त था। रिसर्च के दौरान लाइफ पार्टनर के साथ झगड़ने और तनाव में रहने वाले लोगों ने खुद बताया कि उस दौरान बीमारी से जुड़ी़ उनकी समस्याएं और भी गंभीर हो गई थीं।

Tanuja

Advertising