कोरोना वायरसः 40 साल साथ निभाने वाले कपल ने अस्पताल में ली अंतिम KISS, फिर तोड़ा दम

Tuesday, Apr 28, 2020 - 11:31 AM (IST)

 

लंदनः शादी के बाद बहुत कम लोग होते हैं जिंदगी और मौत में हमेशा का एक-दूसरे का साथ निभाते हैं। यह खुशनसीबी कुछ ही लोगों को मिलती है कि वे अपने प्यार के साथ ही अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ले सकें। ऐसी है एक मिसाल ब्रिटेन में देखने को मिली। यहां के एक अस्पताल में एक कपल कैरल क्लीमन और हार्वी क्लीमन एक साथ ही भर्ती किए गए थे और दोनों ने एक ही दिन जिंदगी को अलविदा कह दिया।

 

हार्वी और कैरल पिछले 40 वर्षों से साथ रह रहे थे। क्लेमन की बेटी फ्रांसिस ने बताया, 'मेरे माता-पिता सितंबर महीने में अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मनाने वाले थे, लेकिन मैंने उन्हें आखिरी बार हॉस्पिटल में ही एक-दूसरे को किस करते देखा। मुझे बस खुशी है कि वे आखिरी बार एक-दूसरे को देख पा रहे थे।' 7

 

8 वर्षीय कैरोल क्लेमन को दिल की बीमारियों की वजह से उसी दिन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिस दिन उनके 83 वर्षीय पति हार्वे क्लेमन को कोरोना वायरस की वजह से भर्ती किया गया था। दोनों को एक ही अस्पताल में भर्ती किया गया। हार्वे क्लेमन में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं था, फिर वे संक्रमित पाए गए।

Tanuja

Advertising