अमरीका में हनीमून पर गए ब्रिटिश दंपति के साथ हुआ कुछ ऐसा, करनी पड़ी घर वापिसी

Friday, Jul 28, 2017 - 02:35 PM (IST)

लंदन: एक नवविवाहित ब्रिटिश दंपती को हनीमून के लिए अमरीका जाना भारी पड़ गया। 


दरअसल ब्रिटेन के एक नवविवाहित दंपति को अमरीका में एयरपोर्ट पर 26 घंटे रोक लिया गया और इसके बाद वापस स्वदेश भेज दिया गया। इसका कारण महिला के पति का मुस्लिम होना बताया गया है। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार, नताशा पॉलिटकिस(29)और अली गुल(32)ने हनीमून के लिए लॉस एंजेलिस, हवाई और लॉस वेगास की यात्रा का कार्यक्रम बनाया था जिसके लिए उन्होंने 7 हजार पौंड का भुगतान भी किया था। 


हालांकि नताशा को संदेह है कि उसके पति के नाम और तुर्की मूल के कारण ऐसा किया गया। उसने कहा,'अली ब्रिटिश नागरिक है और उसके पास ब्रिटेन का पासपोर्ट भी है। हमारी अभी शादी हुई है और हम हनीमून मनाने के लिए वहां गए थे और हमारे साथ अपराधियों की तरह व्यवहार हुआ जबकि हमारे पास सभी वैध दस्तावेज थे और हमने उनके सभी सवालों का जवाब दिया।

Advertising